Surgical Strike : हर तरफ जश्न का माहौल, कहीं फोड़े पटाखे तो कहीं बांटी मिठाई

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

वायु सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक से प्रदेशभर में जश्‍न का माहौल। ...

लखनऊ:- पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। जगह-जगह लोग भारत माता की जय के नारे लगाकर मिटाई बांट रहे हैं। तो कहीं पटाखे फोड़कर जश्‍न मना रहे हैं। लखनऊ में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर जश्न मनाने के बाद लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इंदिरा नगर स्थित भूतनाथ बाजार के व्‍यापारियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर जोरदार नारेबाजी की।

आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से गोंडा में खुशी का माहौल है। युवाओं ने तिरंगा लेकर जुलूस निकाला। वकीलों ने भी विजय जुलूस निकाल कर जोरदार नारेबाजी की।

भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में घुसकर हमला करने की खुशी में श्रावस्ती के बार सभागार में शौर्य दिवस मनाकर वकीलों ने नारेबाजी की।

रायबरेली में भी जगह-जगह नारेबाजी की गई। शहर के बस अड्डे के पास कचहरी रोड पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर लोगों ने भारत माता की जयकारे लगाएं और पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई को उचित बताया साथ ही और हमले करने की मांगी की।

अमेठी में भी जनता ने मनाया जीत का जश्न, कहा देर से ही सही पर दुरुस्त जवाब दिया। बाजारशुकुल क्षेत्र में लोगो ने फोड़े पटाखे, बांटी मिठाई।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.