सर्जिकल स्‍ट्राइक ने बदला शत्रुघ्न सिन्हा का सुर, बोले- प्रधानमंत्री जी आपको पूरा सपोर्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGA News बिहार पटना

पाकिस्‍तान में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पटना साहिब के भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उन्‍होंने क्‍या कहा जानिए इस खबर में।...

पटना :- जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के शिविर तबाह कर दिए हैं। भारतीय वायुसेना द्वारा की गई इस कार्रवाई में 300 आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। वायुसेना की इस कार्रवाई को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है। इसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों के खिलाफ बोलते रहे शत्रुघ्न सिन्हा के सुर भी बदल दिए हैं। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कही ये बात

अमूमन केंद्र सरकार की नीतियाें की मुखालफत करते रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्‍तान में आतंकियों के खिलाफ भारत की सर्जिकल स्‍ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है, ''इस समय पूरा देश आपके साथ खड़ा है। हम सभी आपके साथ हैं और आपको पूरा सपोर्ट है।'' शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने आगे भारतीय वायुसेना को भी सैल्‍यूट किया है।

पीएम मोदी की नीतियों के आलोचक रहे हैं शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

विदित हो कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा लंबे समय से भाजपा में पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी करते रहे हैं। उन्‍होंने जीएसटी व नोटबंदी के लिए केंद्र सरकार व नरेंद्र मोदी की लगातार आलोचना की है। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा अक्‍सर विपक्षी नेताओं संग नजर आते रहे हैं। वे विपक्ष की रैलियों में भी जाते रहे हैं। भाजपा ने भी उन्‍हें हाशिए पर रख छोड़ा है। माना जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा उन्‍हें टिकट से वंचित कर देगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.