बदला पूरा: शहीद महेश यादव की पत्नी बोलीं- बच्चों को भी भेजूंगी​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News प्रयागराज

पुलवामा हमले में शहीद महेश यादव के घर पर मंगलवार को श्राद्ध कर्म के बाद पूजा-हवन की तैयारी हो रही थी जब पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना के हमले का समाचार मिला। शहीद की पत्नी संजू ने त्वरित प्रतिक्रिया में कहा कि वह अपने दोनों बेटों को भी पढ़ा-लिखाकर बॉर्डर पर भेजेगी।

संजू ने कहा कि पिता की मौत के बाद दोनों बच्चे उसके पास बार-बार आकर कहते थे कि मां मैं भी सेना में जाऊंगा। रो-रोकर कहते थे कि बंदूक से अपने पिता की मौत का बदला हम लेंगे। बकौल संजू मेरी यही इच्छा है कि दोनों बेटे सेना में जाएं और देश की सेवा करें।
14 फरवरी को हुई घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया था। संजू की आंखों से पिछले 12 दिनों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे लेकिन पाकिस्तान पर हमले का समाचार सुनने के बाद संजू के चेहरे पर सुकून का भाव दिखा।

मेजा के ‘बदल का पुरा तुड़ीहार’ स्थित घर में शहीद महेश यादव की पत्नी संजू ने rga से बातचीत में कहा कि इस हमले से मुझे बहुत खुशी मिली है और हमला हो तो अधिक खुशी मिलेगी। आतंकी हमले में अपने पति को खोने के बावजूद संजू में देशभक्ति का जज्बा कम नहीं हुआ है। 

पिता बोले-शहादत जाया नहीं गई
महेश के पिता राजकुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एकदम सही कदम उठाया है। पिछले 12 दिनों से एक रात चैन से सो नहीं सका। जवान बेटे को खोने का गम किसी से कह नहीं पा रहा था। लेकिन आज लग रहा है कि मेरे बेटे की शहादत जाया नहीं गई। हमने जो सर्वोच्च बलिदान दिया आज उसका बदला सरकार ने ले लिया। महेश की मां शांति देवी की आंखें डबडबा गई। कहा कि बेटे को खोने का गम तो इस उम्र में भूल नहीं सकती लेकिन पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.