![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
भीड़भाड़ देख एसएसपी ने रुकवाई गाड़ी। आननफानन में लहूलुहान युवक को अपने एस्कॉर्ट वाहन से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।..
लखनऊ:- राजधानी में सुरक्षा कि कमान संभाल रहेएसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार देर शाम मानवता की मिसाल पेश की है। यूपी 100 में आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग से लौट रहे एसएसपी ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक को देख फैरन अपनी गाड़ी रुकवाई। उसे उठाकर अपने एस्कॉर्ट वाहन से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
ये है पूरा मामला
दरअसल, अर्जुनगंज के पास सड़क किनारे हादसे में घायल नफीस अहमद नाम का युवक दर्द से तड़प रहा था।वहीं, पास से गुजर रहे एसएसपी ने भीड़भाड़ देख गाड़ी रुकवाई तो पता चला कि एक युवक लहूलुहान अवस्था में सड़क पर तड़प रहा है। लोग तमाशबीन खड़े हैं। यह देखते ही एसएसपी फौरन गाड़ी से नीचे उतरे और घायल नफीस को पुलिसकर्मियों की मदद से उठाकर अपने एस्कॉर्ट वाहन में बैठाया। आननफानन में उपचार के लिए भेजा गया। फिलहाल, नफीस की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
होमगार्ड इंस्पेक्टर ने भी दिखाई मानवता
वहीं, होमगार्ड विभाग में तैनात इंस्पेक्टर वीके सिंह ने मंगलवार को खरगापुर के पास सड़क दुर्घटना में घायल आजमगढ़ निवासी संदीप यादव को अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिशाल पेश की। वीके सिंह ने बताया कि अंकित को एक पीकप वाहन ने टक्कर मार दी थी। गंभीर अवस्था में घायल को उन्होंने एक कार चालक की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया। संदीप के पैर में गंभीर चोट आई है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।