खपरैल छत गिरने से बच्ची समेत तीन जख्मी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

¨सहवाड़ा के भवानीपुर पंचायत की महिसार के वार्ड नौ में मो. जमशैद के खपरैल घर की छत गिरने से बच्ची समेत तीन लोग जख्मी हो गए।...

दरभंगा। ¨सहवाड़ा के भवानीपुर पंचायत की महिसार के वार्ड नौ में मो. जमशैद के खपरैल घर की छत गिरने से बच्ची समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घटना सोमवार अहले सुबह चार बजे की है। घायल मो. जमशैद(40), पत्नी मुन्नी खातून (35) एवं पुत्री नाजदा खातून (35) का इलाज स्वास्थ्य केंद्र और निजी क्लीनिक में चल रहा है। बताया जाता है कि करीब चार बजे बांस बल्ला एवं खपरैल निर्मित छत का बनेरी टूट कर घर में सो रहे लोगों पर गिर गया। चीख पुकार सुनकर अगल-बगल के लोगों ने मलबे में फंसे लोगों को निकालकर जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया। गृहस्वामी मो. जमशेद टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुबोधकांत साह, बाला चौपाल आदि पहुंचे और पीड़ित परिवार को अंचल प्रशासन से मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया है। प्रशिक्षु आइएएस विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता की जाएगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.