RGA न्यूज: मनमाने ढंग से हो रहा जलमीनार का निर्माण

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज: मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर प्रखंड की 26 पंचायतों मे अमनौर, महेशवारा व परमजीवर ताराजीवर पंचायत को छोड़कर 23 पंचायतों के 72 वार्डो में नल जल योजना का काम चल रहा है। राजखंड दक्षिणी और आलमपुर सिमरी पंचायत मे नल जल योजना की चार यूनिट का काम पूरा हो चुका है। विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पाने के कारण इन जगहों पर पानी सप्लाई नहीं हो रही है।

इधर नल जल योजना मे कहीं पोखर मे तो कहीं नीची जगह पर जलमीनार बनाया जा रहा है। प्रखंड अंतर्गत सरहंचिया गाव के वार्ड संख्या नौ मे संत कुमार सिंह के पोखर में बना नल जल योजना का जलमीनार इसकी बानगी है। एक साल पहले पोखर में मिट्टी भड़ा गया था। चबूतरे के बगल में आज भी पोखर है। जबकि किसी भी सरकारी योजना का काम गढ्डे मे नहीं करना है। गढ्डे तालाब या पोखर में मिट्टी भरने के दस साल बाद ही कोई भी सरकारी पक्का कार्य किया जा सकता है। उससे पहले किया गया कार्य टिकाऊ नहीं होता है। इस संबंध में मुखिया मनीष कुमार ने बताया कि हम अभी नहीं देखे हैं। इधर इस योजना के कनीय अभियंता योगेंद्र कुमार ने बताया कि सात सदस्यीय वार्ड क्रियान्वयन समिति को काम कराना है। हमारा काम स्टीमेट बनाकर देना है। हम तीन प्रखंड के चार्ज में हैं। हर वार्ड में जाना और सब काम को देखना मेरे वश में नहीं है। वार्ड सदस्य गोरख महतो ने कहा कि मुजफ्फरपुर का एक ठेकेदार है जो काम करा रहा है। इस संबंध में बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा कि मामले की जाच की जाएगी। कई पंचायतों में गढ्डे या सरकारी जगहों पर जलमीनार बनाई जा रही है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.