मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कानपुर, फतेहपुर व प्रतापगढ़ का दौरा

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में आज गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी विंग का शिलान्यास करेंगे। ...

लखनऊ :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काफी व्यस्त रहेंगे। उनका कानपुर, फतेहपुर व प्रतापगढ़ का दौरा है। इसके साथ ही शाम को लखनऊ में भी बैठकों में व्यस्त रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में आज गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी विंग का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कानपुर के बाद उनका फतेहपुर जाने का कार्यक्रम है। फतेहपुर में भी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद अन्य योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिन में प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद विकास की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी विंग का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएचएसवाइ) के चतुर्थ चरण में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को शामिल किया गया है। एम्स जैसी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 200 करोड़ रुपये से मल्टी सुपर स्पेशियलिटी विंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था। इसका शिलान्यास समारोह का आयोजन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सत्यदेव पचौरी और अरुण पाठक भी शामिल होंगे।

वीडियो प्रजेंटेशन से बताएंगे खासियत

कॉलेज प्रशासन सुपर स्पेशियलिटी विंग की खासियत और मरीजों को होने वाले लाभ का वीडियो प्रजेंटेशन करेगा। एलएलआर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी ने बताया कि मुख्यमंत्री सबसे पहले गणोश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद ऑडिटोरियम जाएंगे।

फतेहपुर के कताई मिल ग्राउंड अल्लीपुर चितौरा, में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय मंत्रियों के साथ मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह शहर की अनेक योजनाओं की सौगात देंगे। इस क्रम में कई लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन में करीब तीन बजे प्रतापगढ़ के जीआइसी मैदान में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के साथ विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.