सर्जिकल स्ट्राइक-2 मायावती ने कहा- बेहतर था मोदी सरकार सेना को पहले ही फ्री हैंड देती

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

बसपा मुखिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को भारतीय सेना को काफी पहले से फ्री हैंड देना चाहिए था। ...

लखनऊ:- बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पाकिस्तान सीमा पर भारतीय वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक-2 को देर से लिया गया फैसला बता रही हैं। बसपा मुखिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को भारतीय सेना को काफी पहले से फ्री हैंड देना चाहिए था।

पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन के बाद भारत ने पाकिस्तान की सीमा पर आतंकी ट्रेनिंग कैंप में हमला बोला है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की है। वायुसेना ने 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। इस एयर स्ट्राइक पर मायावती ने कहा कि मोदी सरकार सेना को फ्री हैंड पहले दे देती तो बेहतर होता।

कार्रवाई के बाद आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाजों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान है। काश हमारी सेना को फ्री हैंड भाजपा की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।

मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिए अब जो फ्री हैंड सेना को दिया है अगर यह फैसला नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ले लिया होता तो पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दु:खद व अति-चिन्तित करने वाली घटनायें नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते।

भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने मुजफ्फराबाद, बालाकोट व चकोटी के कई ठिकानों पर बमबारी की। सुबह 3.30 बजे हुई इस एयर स्ट्राइक में करीब 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वायुसेना के विमानों ने रात में नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए। इस हमले में जैश के अल्फा-3 कण्ट्रोल रूम तबाह हो गए हैं। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया गया है कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है।  

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.