
अमेठी न्यूज : संवाददाता
सरकार के बेरुखी से आजिज आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय पर एक बैठक की, जिसमें रैली को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।
बतातें चलें कि आगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की बैठक जिला सरंक्षक देश राज तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कर्मियों व सहायिका की मागों को न माने जाने गलत ठहराया गया। सरकार ने चुनाव में अपने किये वादे को भूल गई है, जिसमे उन्होंने वादा किया था कि सरकार बनते ही 120 दिन कर्मियों को सम्मान जनक वेतन दिया जाएगा। वादे के बाद भी सरकार खुद ही भूल गयी है। उन्होंने कहा कि दो अप्रैल को जिले में संकल्प रैली की जाएगी। यदि सरकार फि र भी नहीं चेती व हमारी मागो को नहीं मानी तो एक मई को विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर संगठन पूरी ताकत के साथ चारबाग लखनऊ से रैली निकालकर जीपीओ पार्क में सभा का आयोजन करेगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के कर्मी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे। बैठक में कहा गया कि मांगे न मानी जानी तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर महामंत्री बिंदु गुप्ता, आशा यादव, उषा मिश्र, गीता मिश्रा, मिथिलेश, कमलेश, विद्यावती, भानमती सरोज आदि मौजूद रहे।