RGA News
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव समदनगर के ग्रामीणों ने पुलिस पर बगैर मुकदमा दर्ज दबिश दे रही है।...
बदायूं : इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव समदनगर के ग्रामीणों ने पुलिस पर बगैर मुकदमा दर्ज दबिश देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में डीएम को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। बुधवार को ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं ओमवती पत्नी बदन सिंह ने डीएम को बताया कि पिछले पंचवर्षीय चुनाव में उसके परिवार ने जिसको चुनाव लड़ाया था वह प्रधानी हार गए। उनका बेटा रोजगार सेवक है इसलिए जो पक्ष प्रधानी जीता है वह चुनावी रंजिश के चलते उसके परिवार का उत्पीड़न कर रहा है। आरोप लगाया कि पुलिस को पैसा देकर उसके घर पर दबिशें डलवाई जा रही हैं। पुलिस 22 फरवरी को फिर से उसके घर पहुंची और उसके रोजगार सेवक बेटे के बारे में पूछा। कहा कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस से तंग आकर जमानत कराने के लिए उन्होंने अदालत में अर्जी दी तो पता चला कि किस भी थाने में उसके बेटे या परिवार के खिलाफ मुकदमा नहीं है।