![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
सेना भर्ती कार्यालय मेरठ ने सत्र 2019-20 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार पहली बार पूरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन एक साथ किए जा रहे हैं।..
मेरठ :- सेना भर्ती कार्यालय मेरठ ने सत्र 2019-20 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार पहली बार पूरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन एक साथ किए जा रहे हैं। सेना की भर्ती वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं जो 11 अप्रैल तक चलेंगे। सेना की ओर से भर्ती रैली के आयोजन की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सेना भर्ती की वेबसाइट पर इस सत्र की दो रैलियों का अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दोनों भर्ती रैलियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 फरवरी से 11 अप्रैल के बीच ही होंगे।पहली रैली 25 मई से 15 जून के बीच जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत में होगी। यह रैली 7 जिलों के लिए आयोजित होगी। इनमें बिजनौर,मेरठ, मुजफ्फरनगर,सहारनपुर,मुरादाबाद,बागपत और शामली के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
दो रैलियां होंगी आयोजित
वहीं दूसरी रैली ईवीएस बाबूगढ़ में 14 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच होगी। इस रैली में 6 जिले के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इनमें अमरोहा,बुलंदशहर,हापुड़,रामपुर,गौतमबुधनगर और गाजियाबाद शामिल है। सेना भर्ती निदेशक कर्नल कुलदीप कुमार के अनुसार इस बार रैली दो आयोजित की जा रही है लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक साथ चलाई जा रही है। जिससे सभी अभ्यर्थी आसानी से एक ही समय में रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकें और समय रहते उचित तैयारी कर सकें। इससे जहां अभ्यर्थियों को सहूलियत होगी वहीं सेना के लिए भी रजिस्ट्रेशन का डाटा रखने में आसानी होगी।
अपने ही जिले से कराएं रजिस्ट्रेशन
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वह केवल अपने ही जिले से सेना भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं। अक्सर ऐसा देखा गया है कि एक सत्र की दो रैलियों में अभ्यर्थी अपने जिले से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी दूसरे जिले से कागजात बनवाकर सेना में भर्ती होने की कोशिश करते हैं। हालांकि रैली के दौरान ही वह पकड़े जाते हैं। उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी होती है। इससे बचने के लिए अब सभी अभ्यर्थी अपने जिले से रजिस्ट्रेशन कराएं और तैयारी करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 45 दिनों तक चलेगी। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड होने और भर्ती रैली आयोजित होने तक बेहतर तैयारी के लिए काफी समय मिलेगा।