119 लाभार्थियों को दिए गए आवास प्रमाण पत्र

Praveen Upadhayay's picture

RGA News ब्यूरो चीफ कुलदीप तिवारी

बस्ती नगर पंचायत में डूडा ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर आसरा व पीएम आवास के 119 लाभार्थियों को प्रमाण दिए। मुख्य अतिथि कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि दीपचंद शुक्ल ने कहा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का विजन है कि 2022 तक हर गरीब को आवास मुहैया कराया जाए।...

बस्ती: स्थानीय नगर पंचायत में डूडा ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर आसरा व पीएम आवास के 119 लाभार्थियों को प्रमाण दिए। मुख्य अतिथि कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि दीपचंद शुक्ल ने कहा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का विजन है कि 2022 तक हर गरीब को आवास मुहैया कराया जाए। नगर पंचायत बभनान में 59 आसरा एवं निर्माण कार्य पूर्ण हुए 60 पीएम आवासों का प्रमाण पत्र लाभार्थियों को दिया गया है। पीओ डूडा सतीश सिंह ने कहा, आने वाले समय में पीएम आवास के एक हजार व आसरा आवास के 133 लाभार्थियों का चयन प्रक्रिया में है। वहीं नगर पंचायत की चार करोड़ के बजट से चार सड़कों का शिलान्यास हुआ है। सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की अन्य योजनाएं गिनाईं। नगर अध्यक्ष सईद खां ने बताया कि नगर पंचायत बभनान विकास की नई ऊंचाई छू रहा है। संचालन आनंद सिंह ने किया। पीओ डूडा सतीश सिंह, ईओ कृष्ण प्रताप सरल, प्रबल मलानी, श्याम बहादुर सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, सिकंदर अली, अभिषेक तिवारी, शिवम जायसवाल, हनुमान यादव, राम किशोर, अमीरूल्लाह, दिनेश स्वर्णकार, राजमणि पटेल व नूर मोहम्मद मौजूद रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.