संवाददाता वाराणसी
वाराणसी : अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा की वर्तमान सरकार संविधान को तोड़ने की साजिश कर रही है। यह सरकार पीली क्रांति ,श्वेत क्रांति की बजाय धार्मिक क्रांति लाना चाहती है जिससे दलित समाज की सुरक्षा खतरे में है। संविधान के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करने पर दलित समाज का नौजवान चुप नही बैठेगा। वे शुक्त्रवार को बड़ागांव के बसनी स्थित रामलीला मैदान में कांग्रेस के दलित सुरक्षा एवं संविधान बचाओ सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में दलित उत्पीड़न एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश हो रही है जिससे दलितो के अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने दलितों का आह्वान किया कि वे एकता के सूत्र में बंधकर काग्रेस की मजबूत धारा से जुडें़। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्थान पर अमित शाह के बेटे को बचाने का प्रयास हो रहा है। सम्मेलन में अजय राय, प्रोफेसर सतीश कुमार राय, शालिनी यादव, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, राजेश मिश्रा, त्रिभुवन पाडेय, घनश्याम सहाय, राजेश चौधरी, अनिल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, आदि लोगों ने भी भाजपा सरकार की जमकर बखिया उधेड़ते हुये गुजरात में दलित उत्पीड़न की घटनाओं की चर्चा के साथ दलित समाज को उत्पीड़न से बचाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी नेताओं ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता वयोवृद्ध पनारू राम एवं संचालन राजू राम ने किया । सम्मेलन में मुख्य रूप से आशुतोष दूबे, राजेश पटेल, हसन जैदी, नितेश सिंह, दिलीप गौड़, बच्चा सिंह, सुल्तान अली, अब्दुल गनी सहित दर्जनो पदाधिकारी मौजूद थे।