स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा: अगले एक साल में सूबे में खुलेंगे दर्जनभर मेडिकल कॉलेज

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं की मजबूती का बिहार देश में जगाएगा अलख स्वास्थ्य मंत्री ने मझौलिया में स्वास्थ्य महाकुंभ मेला का किया उद्घाटन। ...

बेतिया:- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि अगले एक साल के अंदर सूबे में लगभग दर्जनभर नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना होगी। शीघ्र ही इन मेडिकल कालेजों का शिलान्यास कराया जाएगा। वे पश्चिम चंपारण अंतर्गत मझौलिया के मोतीलाल हाईस्कूल स्टेडियम के मैदान में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य महाकुंभ मेला का उद्घाटन करने के पश्चात समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निवर्तमान वर्ष 2019 ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य के लिए जाना जाएगा।

साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं की मजबूती का बिहार पूरे देश में अलख जगाएगा। इस दौरान राज्य में न सिर्फ मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव संसाधनों का विकास, चिकित्सकों की नियुक्ति, पारामेडिकल स्टाफ की बहाली के साथ सभी आधारभूत संरचनाओं को पूरी इमानदारी के साथ मजबूत किया जाएगा। मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि बेतिया मेडिकल कॉलेज में भवन निर्माण में गति लाने के लिए निर्माण एजेंसी एलएनटी को निर्देश दिया गया है।

एएनएम के लिए ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था अनुमंडल स्तर पर की जा रही है। इस प्रकार के ट्रेनिंग सेंटर छह माह के अंदर तैयार कर लिए जाएंगे। बेतिया में ट्रेनिंग सेंटर का भवन बनकर तैयार हो गया है। गरीब लाचार लोगों की सेवा के लिए केंद्र व बिहार सरकार संवेदनशील तरीके से काम कर रही है। आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का निशुल्क इलाज गरीबों के लिए करने का लक्ष्य है 150 से अधिक दवाओं के दाम में कमी की गई है। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत चिकित्सीय सुविधा भी दी जा रही है।

    पश्चिम चंपारण के सांसद डाॅ. संजय जायसवाल ने कहा कि 2017 में जब एनडीए की सरकार बनी तो स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुरोध पर बेतिया मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति मिली। अब लोगों को इलाज के लिए पटना एवं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बेतिया मेडिकल कॉलेज के लिए आधुनिक समुचित संसाधन चिकित्सीय सुविधा सभी प्रकार की जांच एवं 21 भवन बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का पक्कीकरण एवं रेलवे सुविधा में आम लोगों के लिए बेहतर कार्य किया गया है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.