व्यापारी की हत्या के विरोध में बाजार बंद, लगाया जाम

Praveen Upadhayay's picture

RGA News गाजियाबाद

नगर कोतवाली के नसरतपुरा में बुधवार रात नौ बजे लूट के विरोध में तेल व्यापारी बिजेंद्र गर्ग(50) की गोली मारकर हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को कई बाजार बंद रहे। व्यापारी व परिजनों ने शव को दो स्थानों पर रखकर जाम लगाया। परिवार के लिए 50 लाख रुपये और बेटी के लिए सरकारी नौकरी की मांग रखी। सिटी मजिस्ट्रेट यशव‌र्द्धन श्रीवास्तव और एसपी सिटी श्लोक कुमार ने लोगों को शांत कराया। गौर हो कि घंटाघर स्थित फर्म के आफिस से लौट रहे बिजेंद्र गर्ग को अपाचे सवार दो बदमाशों ने लूट के विरोध पर तीन गोली मार दी थीं जिनमें से दो उनके पेट में लगीं।...

गाजियाबाद : नगर कोतवाली के नसरतपुरा में बुधवार रात नौ बजे लूट के विरोध में तेल व्यापारी बिजेंद्र गर्ग (50) की गोली मारकर हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को कई बाजार बंद रहे। व्यापारी व परिजनों ने शव को दो स्थानों पर रखकर जाम लगाया। परिवार के लिए 50 लाख रुपये और बेटी के लिए सरकारी नौकरी की मांग रखी। सिटी मजिस्ट्रेट यशव‌र्द्धन श्रीवास्तव और एसपी सिटी श्लोक कुमार ने लोगों को शांत कराया। गौर हो कि घंटाघर स्थित फर्म के आफिस से लौट रहे बिजेंद्र गर्ग को अपाचे सवार दो बदमाशों ने लूट के विरोध पर तीन गोली मार दी थीं, जिनमें से दो उनके पेट में लगीं। वारदात से पहले बदमाशों ने बिजेंद्र के साथ आए कर्मचारियों को धमकी देकर घर में भेज दिया था। गंभीर हालत में उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी। घटना में करीबी पर शक

पुलिस के मुताबिक बिजेंद्र गर्ग की हत्या लूट के विरोध में की गई थी। बदमाश लूट करने आए थे, लेकिन विरोध पर उन्हें गोली मार दी गई। आशंका है कि वारदात करने वालों को जानकारी थी कि बिजेंद्र रोजाना बड़ी रकम अपने साथ लेकर जाते हैं। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि हेलमेट लगाए बदमाश को शायद बिजेंद्र ने पहचान लिया, जिसके बाद हत्या कर दी गई। हालांकि बिजेंद्र के भांजे और पार्टनर दर्पण सिघल ने इससे इन्कार किया है। बेटी प्रिसी ने जब गेट खोला तो बदमाशों ने उससे कहा कि गली में काम चल रहा है, वह स्कूटी ऊपर करा देंगे। तुम गेट बंद कर लो। बिजेंद्र ने बदमाश को पहचान या नहीं, इस बारे में परिजनों ने जानकारी होने से इन्कार कर दिया।

पत्नी को भी गोली मारने की धमकी

प्रिसी ने गेट बंद कर मां पूनम गर्ग को बताया कि पापा के साथ कुछ अजनबी लोग आए हैं। आप बाहर जाकर देखें। इसी बीच बदमाशों ने बैग छीना तो बिजेंद्र के विरोध पर आरोपितों ने उन्हें तीन गोली मार दीं। आवाज सुन पूनम बाहर आईं तो पति जमीन पर पड़े थे। उन्होंने बदमाशों से कहा कि तुमने यह क्या किया? इस पर उन्हें भी गोली मारने की धमकी देकर आरोपितों ने उन्हें अंदर जाने को कहा। उनके पीछे हटते ही आरोपित बैग लेकर फरार हो गए। बैग में चार से पांच लाख रुपये बताये जा रहे हैं।

व्यापारियों ने जताया रोष

बिजेंद्र की हत्या के बाद विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने विरोध जताया। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद खाद्य तेल एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया। खाद्यान व्यापार संघ, नया गंज व्यापार मंडल, गाजियाबाद उद्योग व्यापारी वैलफेयर एसोसिएशन और लोहा विक्रेता मंडल समेत अन्य संगठन के लोग भी मौजूद रहे। विरोध के साथ घंटाघर मार्केट, राइटगंज, पुरानी अनाज मंडी, तेल मंडी समेत कई बाजार बंद रहे। सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र गुप्ता भी पहुंचे। खाद्य तेल एसोसिएशन शुक्रवार को भी दुकानें बंद रखेगी। व्यापारियों ने नसरतपुरा के सामने जीटी रोड और फिर हापुड़ मोड़ पर बिजेंद्र का शव रखकर विरोध जताया। इस दौरान जीटी रोड पर चौधरी मोड़ और हिडन पुल तक दोनों तरफ भारी जाम लग गया। जाम से करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। हापुड़ रोड, आंबेडकर रोड और आंतरिक सड़कों पर भी इसका असर दिखा।

आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा ने बताया कि बिजेंद्र उनके साढ़ू के बड़े भाई थे। मामले की जानकारी होते ही वह मौके पर पहुंचे। परिजनों ने उनके सामने अपनी मांगे रखीं। विनीत ने बताया कि बिजेंद्र अपने परिवार के इकलौते सहारा था। अब पत्नी व बेटी अकेली रह गई हैं। इसीलिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से परिवार के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी बेटी प्रिसी के लिए सरकारी नौकरी के बारे में बात की है। इसके बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुकदमा दर्ज कराने वाले अजय शर्मा का कहना है कि दो दिन का धरना प्रदर्शन है। शुक्रवार को एसएसपी से मुलाकात की जाएगी। यदि शनिवार तक मामले का पर्दाफाश नहीं हुआ तो व्यापारी बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

सात टीमों को लगाया

पुलिस को मौके से खोखे नहीं मिले है, जिस कारण अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें पिस्टल से गोली मारी गई थी या तमंचे से। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की मदद से एक स्केच बनाया गया है। फुटेज भी निकाली गई है। क्राइम ब्रांच, टीम अल्फा, नगर कोतवाली और विजयनगर थाने की कुल सात टीमों को अलग-अलग बिदुओं की विवेचना के लिए लगाया गया है। परिजनों को आश्वासन दिया गया है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.