ब्यूरो चीफ बदायूं
बदायूं : शहर की मिलिट्री कैंटीन से चोरों ने 14 हजार की नकदी समेत 11 शराब की बोतलें चोरी कर लीं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कचहरी तिराहे के पास मौजूद आर्मी कैंटीन में चोरी की गई है। ताला तोड़कर चोरी होने की बात पता चली तो कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को तहरीर देते हुए सतीश चंद्र सहायक प्रबंधक उत्तर भारत एरिया बदायूं कैंटीन ने बताया कि ताला तोड़कर नकदी और बोतलें चोरी की गई हैं। इस संबंध में कोतवाल ओमकार ¨सह ने बताया कि सहायक प्रबंधक ने ताला तोड़कर चोरी होने की बात कही थी, जबकि मौके पर देखा गया तो ताला नहीं टूटा था।