आइपीएस अशोक ने दागे तीन गोल, बरेली बना चैंपियन

Praveen Upadhayay's picture

बरेली ब्यूरो राजबहादुर शर्मा 

न्यूज बरेली : 67 वीं अंतरजनपदीय बरेली जोन पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आइपीएस अशोक कुमार मीणा ने तीन गोल दागते हुए बरेली टीम को चैंपियन का खिताब दिलाया। बरेली ने बिजनौर की टीम को 5-1 से हरा दिया। फाइनल में बरेली ने शुरू से बढ़त बना ली, जो अंत तक जारी रही। सीरीज में चार गोल करने पर आइपीएस अशोक कुमार को बेस्ट स्कोरर चुनें गये और गोल्डन बूट देकर सम्मानित किया गया।

फाइनल के पहले हाफ में ही बरेली टीम ने 3-0 से बढ़त बना ली। इसमें बरेली की ओर से पहला गोल 25वें मिनट में दीप पाल ने किया। फिर अशोक ने 35वें मिनट में दूसरा और 41वें मिनट में तीसरा गोल किया। दूसरे हाफ में बरेली ने दो और बिजनौर की टीम ने एक गोल किया। इसमें पहला गोल बरेली के मनमोहन ने नौवें मिनट और दूसरा गोल अशोक ने 36वें मिनट में किया। जबकि बिजनौर की टीम ओर से विनीत 40वें मिनट में एकमात्र गोल करके खाता खोलने में सफल रहे

विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को एडीजी पुलिस प्रेम प्रकाश, आइजी जोन डीके ठाकुर ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर एसएसपी जोंगेद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर, एसपी सिटी रोहित सजवाण, एसपी देहात डॉ. ख्याति गर्ग, आरआइ महावीर सिंह मौजूद रहे। मैच में अंपाय¨रग मून रॉबिन्सन, चंद्र कुमार, महेशचंद्र, संजय कुशवाहा ने की।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.