![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
गुरूवार को संस्कृत विषय के साथ हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई।...
बदायूं : गुरूवार को संस्कृत विषय के साथ हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो गई। कुछ परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं ने होली खेलकर खुशियां मनाईं। तो किसी ने गले लगकर अच्छी परीक्षा होने की बधाई दी। हाईस्कूल में पंजीकृत 765 परीक्षार्थियों में 716 ने प्रतिभाग किया और 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके बाद शुरू हुआ रंग खेलने का सिलसिला। परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के सामने ही होली जैसा माहौल नजर आया। इसी पाली में इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। पंजीकृत 7831 परीक्षार्थियों में 7042 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया और 789 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी। पहली बोर्ड परीक्षा होने की वजह से उनमें ज्यादा खुशी नजर आई। दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शुरू हुई। जिसका संकलन देर रात तक राजकीय इंटर कॉलेज पर चलता रहा।