![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान को पाकिस्तान ने शुक्रवार करीब 9 बजकर 15 मिनट पर अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत को सौंप दिया है। वाघा सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने कागजी कार्रवाई के बाद अभिनंदन को पंजाब से सटे अटारी बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया। भारतीय सीमा में जैसे ही वे दाखिल हुए उनके चेहरे पर वही पुराना तेज नजर आया जैसा कि उनकी पुरानी तस्वीरों में दिखता है। हालांकि, इस दौरान वो काफी शांत और गंभीर मुद्रा में थे।पायलट को बुधवार (27 फरवरी) को उस समय पकड़ा गया था जब पाकिस्तानी एयर फोर्स के एफ-16 लड़ाकु विमान को निशाना बनाने के बाद उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान की ओर उतरे थे।
पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन (Pilot Abhinandan) को शांति पहल के तहत छोड़ने की गुरुवार को घोषणा की थी। वहीं, इसके कुछ ही घंटे पहले भारत ने उन्हें बिना शर्त रिहा करने का कड़ा संदेश दिया था। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने संसद के एक संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ऐलान किया था कि भारतीय वायुसेना के पकड़े गए पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा। पाकिस्तानी सांसदों ने मेजें थपथपा कर इस घोषणा की सराहना की थी।
इससे पहले, उनके विदेश मंत्री ने कहा कि खान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर शांति वार्ता करना चाहते हैं। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हालांकि, भारत पाकिस्तान से बात करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। भारत ने कहा है कि वह इस्लामाबाद से पहले आतंकवाद पर कार्रवाई चाहता है। नई दिल्ली ने यह भी साफ कर दिया है कि अभिनंदन पर कोई सौदेबाजी नहीं की जा सकती है।
घर लौट रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन, सुदर्शन पटनायक ने कुछ यूं की स्वागत
बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी, जिसका सरगना मसूद अजहर है। इस हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया है।