RGA News
लायंस क्लब टाउन के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय स्टेशन रोड में डेंटल हाइजीन अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया।...
दरभंगा। लायंस क्लब टाउन के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय स्टेशन रोड में डेंटल हाइजीन अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। उदघाटन क्लब के अध्यक्ष एसएम माइकल, सचिव अनिल कुमार सिंह, डॉ. रितु झा, प्रकाश कुमार और शिशिर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। क्लब के अध्यक्ष माइकल ने बताया कि कैंप में निशुल्क दंत चिकित्सा परीक्षण शिविर और दांतों की साफ-सफाई हेतु जागरूकता शिविर लगाया गया है। डॉ. ऋतु डॉ. सबाहत राजा खान ने अपनी टीम के साथ स्कूल के बच्चों का दंत परीक्षण किया। साथ ही बच्चों को ओरल हाइजीन के बारे में बताया। बताया गया कि ब्रश करने से क्या-क्या फायदे होते हैं। डॉ. ऋतु ने बच्चों को बताया कि भोजन आपके मुंह के रास्ते ही पेट में जाता है इसलिए मुंह का हर समय साफ होना बेहद जरूरी है। रात में सोने से पहले कुल्ला अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी दांतों में कीटाणुओं की समस्या नहीं रहेगी। डॉ. उत्सव राज ने बताया कि फरवरी माह नेशनल चिल्ड्रन ओरल माह के रूप में मनाया जाता है और लायंस क्लब इसे डेंटल हाइजीन जागरूकता माह के रूप में मना रहा है। प्रकाश कुमार ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों को डेंटल किट टूथब्रश, पेस्ट, टंग क्लीनर और बिस्कुट क्लब की तरफ से बांटा गया। 83 बच्चों का परीक्षण किया गया, 20 बच्चों को दांत की समस्याएं थी। मौके पर कोमल ठाकुर, वंदना बोहरा, शिशिर अग्रवाल, राजेश बोहरा, ओमप्रकाश सर्राफ, सतीश सिंह आदि मौजूद थे।