World Cup 2019: कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले मैच से पहले कहा, “मुझे नहीं लगता कि आईपीएल का विश्व कप चयन पर कोई प्रभाव पड़ेगा। आईपीएल में जाने से पहले ही हमें एक मजबूत टीम तैयार करना है।''
RGA News एजेंसी,हैदराबाद
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने शुक्रवार (1 मार्च) को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के शुरू होने से पहले ही विश्व कप (ICC World Cup) के लिए टीम का चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल के प्रदर्शन का विश्व कप टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले मैच से पहले कहा, “मुझे नहीं लगता कि आईपीएल का विश्व कप चयन पर कोई प्रभाव पड़ेगा। आईपीएल में जाने से पहले ही हमें एक मजबूत टीम तैयार करना है। अगर कुछ खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा नहीं करते हैं तो वो विश्व कप टीम से बाहर नहीं होंगे।”
विश्व कप टीम के लिए 12 से 13 स्थान लगभग सुनिश्चित हो चुके हैं और इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के अंतिम दो स्थान भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला के पांच मैचों के बाद पक्के कर लेगा।
ऐसी बातें चल रही थी कि दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच आईपीएल संभावित शूटआउट हो सकता है लेकिन कोहली ने कहा कि विश्व कप के उम्मीदवार के लिए एक अच्छा आईपीएल ज्यादा अंतर पैदा नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ''हमें एक मजबूत टीम की जरूरत है। आईपीएल में जाने से पहले हमें स्पष्ट होना होगा कि हम विश्व कप के लिए कैसी टीम चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल किसी खिलाड़ी के लिए कैसा रहता है और इससे कुछ भी बदलाव होगा।
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं। कोहली ने कहा कि उन्हें और मौके दिए जाएंगे लेकिन गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं होगा। कप्तान ने कहा, “हमें टीम संयोजन के बारे में सोचना होगा। मुझे नहीं लगता कि एक गेंदबाज का कम खेलना अच्छा होगा, क्योंकि 40वें ओवर तक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक के साथ बढ़ना मुश्किल मुश्किल हो जाता है।”
उन्होंने कहा, “हमें बल्लेबाजी संयोजन के लिए काम करना होगा और हम जो चाहते हैं। लेकिन, मैं गेंदबाजी संयोजन को बदलते हुए नहीं देखना चाहता।” कोहली ने लोकेश राहुल की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकतार्ओं के सामने मजबूती से अपना पक्ष रखा है।
कप्तान ने कहा, “केएल जब अच्छा खेलता है तो वो अलग ही स्तर पर होता है। हमने उसे आईपीएल में ऐसा करते देखा है और टीम इंडिया के लिए टुकड़ों में अच्छा करते देखा है। उम्मीद है कि वो लगातार ऐसा करना जारी रखेगा।”