![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बदायूं ब्यूरो चीफ
बदायूं : थाना क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती से बेकाबू हुए लुटेरों ने सरेशाम हाईवे पर बाइक सवार दंपती से लूटपाट की। लाठी मारकर दोनों को बाइक से नीचे गिराया बाद में उनके पास मौजूद नकदी और जेवरात लूट लिए। घायल दंपती थाने पहुंचे तो हाईवे पर वारदात की जानकारी होते ही पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने मौका-मुआयना कर बदमाशों को जल्द पकड़ने का वादा किया है।
शुक्रवार को इलाके के कर्रगांव निवासी नीरज पुत्र भीष्मपाल अपनी पत्नी मंजू को दवा दिलाकर बरेली से आ रहा था। इसी दौरान वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव वनकोटा के पास मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उसको निशाना बना लिया। उन्होंने चलती बाइक पर नीरज को लाठी मारी जिससे उसकी बाइक बीच रोड पर गिर गई। बाइक गिरने से दंपती घायल हो गए। इसके बाद बदमाशों ने उनके पास मौजूद नौ हजार की नकदी और सोने की चेन लूट ली। बीच हाईवे पर हुई घटना के दौरान राहगीरों ने विरोध करना चाहा, लेकिन असलहों के सामने सभी खामोश हो गए। इसके बाद राहगीर उनको लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने मौका-मुआयना किया। आए दिन हो रहीं ताबड़तोड़ वारदातों के बाद भी पुलिस अपना रवैया नहीं सुधार रही है। इस घटना के बारे में एसओ अमृत लाल का कहना है कि मामला रंजिशन लग रहा है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।