नवागत सीआरओ हरीशंकर ने कार्यभार ग्रहण किया

Praveen Upadhayay's picture

RGA News आजमगढ़

आजमगढ़ नवागत मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। 2007 बैच के पीसीएस सीआरओ इसके पूर्व झांसी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा बरेली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहारनपुर में सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई अन्य जिलों में भी विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। मूल रूप से फिरोजाबाद के निवासी नवागत सीआरओ ने कहा कि शासन की योजनाओं को समय से पारदर्शी तरीके से कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।...

आजमगढ़: नवागत मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। 2007 बैच के पीसीएस सीआरओ इसके पूर्व झांसी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा बरेली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सहारनपुर में सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई अन्य जिलों में भी विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। मूल रूप से फिरोजाबाद के निवासी नवागत सीआरओ ने कहा कि शासन की योजनाओं को समय से पारदर्शी तरीके से कराना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि इस समय जिले में निर्माणाधीन एनएच-233 और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में आ रही किसी प्रकार की परेशानियों को दूर किया जाएगा। उधर, बरेली से स्थानांतरित होकर आए नवागत उप जिलाधिकारी जलालुद्दीन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। जबकि प्रयागराज से स्थानांतरित बूढ़नपुर तहसील के एसडीएम इंद्रभान तिवारी को कार्यमुक्त कर दिया गया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.