Abhinandan Returns: यूपी के बदायूं में बाजार का नाम कर दिया 'अभिनंदन'​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News बदायूं उघैती

अभिनंदन की वीरगाथा और देश की सेना के पराक्रम के साथ आम जनमानस झूम उठा है। आसमान मेंसतरंगी आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों के बीच भारत माता के जयकारे गूंज उठे। बदायूं के उघैती कस्बे में देशप्रेम से ओतप्रोत व्यापारियों ने मुख्य बाजार का नाम बदलकर 'अभिनंदन बाजार' कर दिया। हर दुकान परअभिनंदन लिख दिया गया।

उघैती कस्बे से महानगर चौराहे से अंदर का बाजार अब तक मुख्य बाजार के नाम से जाना जाता था। शुक्रवारको अभिनंदन के भारत लौटने की खुशी में व्यापारियों ने एक बैठक की। इसमें मौजूद व्यापारियों नेसर्वसम्मति से फैसला लिया कि अब उनके बाजार को  अभिनंदन मार्केट कहा जाएगा। इसके साथ ही कईदशक पुराने बाजार का नाम वीर अभिनंदन के नाम कर दिया गया। बैठक के आधा घंटे के अंदर ही हर दुकान के सामने अभिनंदन मार्केट लिख दिया गया। इस रोड की कोई भीदुकान ऐसी नहीं रही जिस पर अभिनंदन न लिखा हो।

60 घंटे बाद वतन लौटे अभिनंदन
पाकिस्तान में 60 घंटे बिताने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने वाघा बॉर्डर के रास्ते अपने मादरे वतन भारत की सरजमीं पर कदम रखा। अभिनंदन को पाकिस्तान ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन को शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे भारत को सौंपा। इस दौरान अभिनंदन के चेहरे पर तेज और गंभीरता थी।

गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान 27 फरवरी को सुबह 10 बजे के करीब जम्मू-कश्मीर में भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने आए पाकिस्तानी जेट फाइटर्स को अपने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान से खदेड़ते हुए पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में चले गए। उन्होंने एक पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट को मार भी गिराया। लेकिन इस दौरान उनका मिग-21 बाइसन भी दुश्मनों के निशाने पर आ गया। अभिनंदन अपने मिग-21 बाइसन से सफलता पूर्व इजेक्ट तो कर गए लेकिन उनका पैराशूट पीओके में लैंड हुआ और उन्हें पाकिस्तान की सेना ने अपने कब्जे में ले लिया।

 

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.