
RGA News नोएडा
नोएडा के कोतवाली फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-93 रेड लाइट पर बैरिकेड को तोड़ते हुए एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएचओ फेस-2 फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि मूलरूप से बुलंदशहर निवासी रोहित गुप्ता परिवार के साथ सेक्टर-93 स्थित एटीएस विलेज सोसाइटी में रहते थे। वह पेशे से बिजनेसमैन थे। शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे वह अपनी बीएमडब्ल्यु कार में सवार होकर सेक्टर-105 की तरफ से सेक्टर-93 स्थित घर की ओर जा रहे थे।
कार की रफ्तार बेहद तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित हो गई और सेक्टर-93 रेड लाइट पर लगे बैरिकेड को तोड़ती हुई पेड़ से जा टकराई। इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चला रहे रोहित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।