हाथ में शुभंकर ध्वज लिए सैंकड़ों की संख्या में जैन श्रद्धालु शोभा-यात्रा में हुए शामिल

Praveen Upadhayay's picture

RGA News बिहार नालंदा

राजगीर: श्री जैन श्वेताम्बरभंडार तीर्थ राजगीर के तत्वावधान में श्री जैन श्वेताम्बर कोठी नौलखा मंदिर...

राजगीर: श्री जैन श्वेताम्बरभंडार तीर्थ राजगीर के तत्वावधान में श्री जैन श्वेताम्बर कोठी नौलखा मंदिर परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय केवलज्ञान कल्याणक महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को किया गया। दुल्हन की तरह सजी-धजी नौलखा मंदिर परिसर से सुबह एक भव्य शोभा रथ निकाली गई। रथ यात्रा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश चन्द कोठारी, प्रबंधक ज्ञानेन्द्र पांडेय व कैशियर संजीव कुमार जैन उर्फ बाबू भाई की संयुक्त अगुवाई में, बरघोड़ा रथ पर 20वें जैन तीर्थंकर श्री सुब्रत स्वामी के विराजमान प्रतिमा के आगे पीछे गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों जैन श्रद्धालुगण, शुभंकर ध्वज हाथों में लिए जय जीणेन्द्र आदि मंत्रोच्चारण के साथ शहर का परिभ्रमण करते रहे।  वहीं यह रथयात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश चंद कोठारी ने कहा कि 20वें तीर्थंकर भगवान सुब्रत स्वामी जी भगवान श्री राम के समकालीन थे। सुब्रत स्वामी के चारों कल्याणक क्रमश: च्यवन, जन्म, दीक्षा व केवलज्ञान राजगीर में हीं संपन्न हुए थे। वहीं मुंबई के गुरु जी अशोक भाई मेहता ने कहा कि राजगीर की आध्यात्मिक भूमि पर पहुंच कर एकबारगी हर वर्ग के व्यक्ति का मन धार्मिक वातावरण की अनुभूति से तृप्त हो जाता है। कहा कि राजगीर तीर्थ हमारे परमात्माओं की तीर्थस्थली रही है। लोगों को अपने संदेश में कहा कि तीर्थंकरों के आपसी प्रेम, सौहार्द व भाईचारे आदि के बताए मार्ग पर चलकर सभी अपने जीवन को धन्य बनाएं। प्रबंधक ज्ञानेन्द्र पांडेय ने कहा कि राजगीर सर्वधर्म समभाव की अनोखी नगरी है। इस भूमि पर पहुंचे अनेक महापुरुषों और तीर्थंकरों ने पूरी दुनिया को मानवता तथा अहिसा का पाठ पढ़ाया है। कैशियर संजीव कुमार जैन उर्फ बाबू भाई ने कहा कि मठ मंदिरों की इस दिव्य नगरी में इस प्रकार के आयोजन से एक अलौकिक माहौल से, लोगों के मन में व्याप्त नकारात्मक और बुरी शक्तियों का नाश होता है । इस मौके पर मंत्री रंजन कुमार जैन, ट्रस्टी राजकुमार वैध, रणवीर कुमार जैन, नीलेश भाई, दीपक भाई छेड़ा, कोमल भाई, दिपेश भाई, पंडित तन्मय भाई, डोली जैन, अर्चना जैन, नमिता जैन, मधु बेन, सोनल बेन, सुशील कुमार जैन, मोनू सुचन्ति, रेखा जैन, कंचन जैन सहित मुंबई, कोलकाता, पटना आदि अन्य स्थानों से सैकड़ों की संख्या में जैन श्रद्धालु उपस्थित हुए। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.