![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News राजस्थान जयपुर
दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल मौला इन दिनों कुशलगढ़ प्रवास पर हैं। उनकी झलक पाने के लिए बोरा समाज के लोग आतुर दिखाई दे रहे हैं। उस सरजमीं को लोग चूमते नजर आए।...
उदयपुर :-दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल मौला इन दिनों कुशलगढ़ प्रवास पर हैं। उनकी झलक पाने के लिए बोरा समाज के लोग आतुर दिखाई दे रहे हैं। वे जहां से गुजरते हैं, उस सरजमीं को लोग चूमते नजर आए।
अस्सी साल बाद यह दूसरा मौका है जब दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु बांसवाड़ा की सरजमीं पर पहुंचे। धर्मगुरु के दीदार के लिए देश-विदेश से समाजजन पहुंचे हैं। तीन दिन के उनके प्रवास के दौरान उर्दू और अरबी भाषा की वायज के सैयदना ने कहा कि जिस वतन में रहो, उसी के वफादार रहो।
सैयदना ने कहा कि मादरे वतन के प्रति वफादार रहना हमारा कर्तव्य है। जहां भी रहें, देश की तरक्की के लिए काम करें। दाऊदी बोहरा समाज देश के महकते गुलदस्ते का अभिन्न अंग है। दुआ में स्वार्थ नहीं, सबसे सुख की कामना ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुलकर रहें और अमन-चैन पूरे हिन्दुस्तान और दुनिया में बनी रहे। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
जिस वतन, गांव, शहर में रहते हैं वहां के प्रति वफादार बने रहें। इससे पहले गुरुवार रात जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, एसपी तेजस्विनी गौतम ने कुशलगढ़ पहुंचकर धर्मगुरू का स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित एसडीएम सुमन मीणा, डीएसपी रतन चावला, तहसीलदार आरके मीणा, विधायक रमिला खडिय़ा, नपाध्यक्ष रेखा जोशी, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रजनीकांत खाब्या, भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष नितेश बैरागी ने भी धर्मगुरू का स्वागत किया।
दीदार के लिए उमड़ा हुजूम
शुक्रवार को धर्मगुरू सैयदना की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में बोहरा मौमिन उमड़ पड़े। इस दौरान आका मौला सलामत रहे, मौला-मौला की गूंज सुनाई दी। सुबह 10 बजे पोटलिया बंगले से बोहरा समाज के धर्मगुरू सैयदना साहब के दीदार से उल्लास छा गया।
धर्मगुरू के दीदार पाकर उपस्थित बोहरा जनसमुदाय की आंखे सजल हो उठी। दोपहर 1 बजे धर्मगुरू सैयदना साहब कुशलगढ़ की हुसैनी मस्जिद पहुंचे जहां नमाज अदा की। दोपहर 2 बजे बांसवाड़ा कुशलगढ़ मार्ग पर कोसर भाई के निवास पर पहुंचे जहां दावत हुई। धर्मगुरू ने दो जोड़ों का निकाह भी करवाया और आशीर्वाद प्रदान किया। धर्मगुरू ने कर्जे हसना स्किम के तहत नगर के बोहरा समाज को 72 लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे व्यापार के लिए बिना ब्याज से समाजजनों को लोन दिया जाएगा। धर्मगुरू सैयदना साहब शनिवार सुबह डूंगरा, सज्जनगढ़ व बागीदौरा जाएंगे।