![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News ब्यूरो चीफ चंपावत तुलसी शर्मा
संवाद सहयोगी चम्पावत ऑल वेदर रोड सहित अन्य निर्माण कार्यो की वीसी के माध्यम से शनिवार को...
चम्पावत : ऑल वेदर रोड सहित अन्य निर्माण कार्यो की वीसी के माध्यम से शनिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने जानकारी ली। उन्होंने ऑल वेदर रोड के कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए निर्धारित समय पर लक्ष्य पूरा करने को कहा। साथ ही काला को भूमि अधिग्रहण, हस्तातरण का कार्य समय से पूर्ण कराने के साथ मुआवजा वितरण में तेजी लाने और चौड़ीकरण से निकल रही मिट्टी को स्वीकृत डंपिंग जोन में ही निस्तारित करने के निर्देश दिए।
वीसी के माध्यम निर्माणदायी एजेंसियों के कार्यो की सीमक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्धारित समय पर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने मुख्य सचिव को बताया ऑल वेदर रोड प्रथम चरण में दियूरी से राकड़ी फुलारा, चम्पावत से लोहाघाट, मरोड़ाखान से घाट तक अधिग्रहित भूमि का अमलदरामद एवं कब्जा हस्तांतरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में चैनेज-दो में प्राप्त 9.72 करोड़ के सापेक्ष 6.708, चैनेज-तीन में प्राप्त 1.96 करोड़ के सापेक्ष 1.78 करोड़, चैनेज-तीन व चार में प्राप्त 6.60 करोड़ के सापेक्ष 6.005 करोड़ की धनराशि प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है। अवशेष धनराशि शासन को प्रत्यावर्तित की जा चुकी है। प्रथम चरण में चिन्हित 8748 वृक्षों के पातन का कार्य पूर्ण कर लिया है तथा वर्तमान में खतरे में आ रहे वृक्षों के पातन के लिए वन निगम को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया विद्युत विभाग द्वारा प्रभावित परिसंपत्तियों के शिफ्िटग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा जल संस्थान द्वारा 15.9 किमी. लाइन शिफ्टिंग के सापेक्ष 6.28 लाइन शिफ्ट कर शेष कार्य गतिमान है। इस अवसर एडीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी (काला) सदर सीमा विश्वकर्मा, ईई एनएच एलडी मथेला, विद्युत राजेश मौर्या, जल संस्थान बिलाल युनुस, सहायक अभियंता एनएच एनसी पांडेय आदि मौजूद रहे। ==========
पैकेज एक में 40 के सापेक्ष 36.50 किमी. कटिंग कार्य पूर्ण डीएम ने बताया कि पैकेज-एक में 40 किमी के सापेक्ष 36.50 किमी., पैकेज-दो में 28 किमी. के सापेक्ष 22 किमी., पैकेज-तीन में 27 किमी. के सापेक्ष 23.30 किमी. कटिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कटिंग में तेजी लाने के लिए कंपनियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है।