![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News गुरुग्राम
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बुधवार को गर्भवती महिला को एम्बुलेंस नहीं मिल सकी। उसका ऑटो में प्रसव हो गया। महिला के पति ने एम्बुलेंस कंट्रोल रूम नंबर-108 को फोन किया, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते फोन नहीं उठाया।
प्रसूता के पति ने आंगनबाड़ी वर्कर से बात की, लेकिन उसने महिला को ऑटो से अस्पताल ले जाने की बात कही। ऑटो से अस्पताल जाने के दौरान ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया।
मूलरूप से झारखंड निवासी सविता(21) वर्तमान में आईएमटी मानेसर के पास नाहरपुर में किराये के मकान में रहती है। बुधवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई, पीड़िता के पति फागू मुंडा ने पास के ही आंगनबाड़ी केंद्र में वर्कर को फोन कर इसकी जानकारी दी। आंगनबाड़ी वर्कर ने एम्बुलेंस कंट्रोल रूम नंबर-108 पर फोन करने की सलाह दी। कंट्रोल रूम नंबर पर फोन किया गया, लेकिन एनएचएम की हड़ताल के कारण फोन नहीं उठाया गया। इसके बाद दोबारा आंगनबाड़ी वर्कर को फोन कर एम्बुलेंस न मिलने की बात बताई गई। आंगनबाड़ी वर्कर ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल है, इसलिए फोन नहीं उठेगा और एंबुलेंस भी नहीं मिलेगी। महिला को ऑटो या किसी निजी गाड़ी से अस्पताल लेकर जाओ। पीड़िता को ऑटो से अस्पताल लेकर जा रहे थे। उसी दौरान खांडसा औद्योगिक क्षेत्र के पास ही महिला ने ऑटो में बच्ची को जन्म दिया।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, जच्चा-बच्चा दोनों खतरे से बाहर हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। रेफरल सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ.एमपी सिंह ने बताया कि हड़ताल के कारण कंट्रोल रूम में आउटसोर्स के डाटा एंट्री ऑपरेटर को फोन सुनने के लिए नियुक्त किया गया है। यदि, कॉल नहीं उठाई तो इसकी जांच करवाई जाएगी। दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।