PM नरेंद्र मोदी की रैली में दिखेगी NDA की ताकत, बढ़ती जा रही समर्थकों की भीड़

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA News बिहार पटना

पटना के गांधी मैदान में आज राजग की संकल्‍प रैली हो रही है। इसमें मुख्‍य वक्‍ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्‍हें सुनने के लिए भारी भीड़ जुटने लगी है। ..

पटना :- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज पटना के गांधी मैदान में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 'संकल्प' रैली के जरिए अपनी ताकत दिखा रहा है। इस ऐतिहासिक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही लोगाें की भारी भीड़ जुटने लगी है। प्रधानमंत्री के पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी महत्वपूर्ण वक्ता होंगे। हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। 
- रैली को लेकर बड़े नेताओं का आना आरंभ है। भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शाहनवाजइ हुसैन, आरसीपी सिंह, उपेंद्र यादव, सीपी ठाकुर आदि गांधी मैदान पहुंच चुके हैं। बिहार सरकार में अधिकांश मंत्री व विधायक-विधान पार्षद भी पहुंच चुके हैं। 
- रैली को लेकर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। लोग तरह-तरह के मास्‍क पहन व रूप बनाकर भी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्‍क पहनकर आए लोग अनके लोग आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 

- राजग की संकल्प रैली के लिए करीब 150 फीट चौड़ा व 15 फीट ऊंचा मंच बताया गया है। 
- राजग के घटक दलों के पोस्‍टर-बैनर से पटना पटा दिख रहा है। पटना के आयकर गोलंबर को जदयू के झंडा़ें व बैनर-पोस्‍टरों से पाट दिया गया है। डाकबंगला चौराहा भी राजग के बैनर-पोस्‍टर व झंडे से पटा दिख रहा है। 
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त 
रैली को लेकर पटना के गांधी मैदान में भारी सुरक्षा के इंतजाम हैं। मैदान के बाहर भी चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात है। गांधी मैदान में अस्थायी थाना बनाया गया है। इसमें एक इंस्पेक्टर समेत 20 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रैली की सुरक्षा में चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही पटना में हाई अलर्ट
जारी किया गया है। बीते लोकसभा चुनाव के पहले पटना गांणी मैदान में ही नरेंद्र मोदी की रैली के पहले बम धमाके हुए थे। 

पांच लाख लोागें के आने का अनुमान
रैली की तैयारियों में राजग के तीनों घटक दल जी जान से जुटे रहे। शायद ही कोई गांव-टोला बचा हो, जहां के लोगों को रैली में आने का आमंत्रण न मिला हो। लोगों को लाने के लिए डेढ़ दर्जन रेलगाडिय़ों के अलावा छह हजार बसों का इंतजाम किया गया है। राजधानी में आने वालों को असुविधा न हो, इसके लिए राजधानी से जोडऩे वाले सेतुओं को वन वे कर दिया गया है। इन कोशिशों से इतर अपने स्‍तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने आने वालों की संखया भी कम नहीं है। ऐसे में रैली में भारी भीड़ जुटने की उम्‍मीद जताई जा रही है।
सीमा पार की सैन्य कार्रवाई के बाद नरेंद्र मोदी को सुनने की दिलचस्पी बढ़ी है। लिहाजा, भीड़ के अधिक होने का अनुमान है।
पीएम मोदी से महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्‍मीद 
रैली का राजनीतिक महत्व इसलिए बढ़ गया है कि यह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही है और एक तरह से यहां से चुनाव का शंखनाद किया जाएगा। हालांकि, इसके पहले 17 फरवरी को प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में राज्य के लिए 33 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की घोषणा की थी। इसमें पटना मेट्रो की महात्वाकांक्षी परियोजना भी शामिल है। इसके बावजूद उम्मीद की जा रही है प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान राज्य के विकास के लिए कुछ और महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे।
नौ साल बाद किसी चुनावी मंच पर साथ दिखेंगे मोदी-नीतीश 
यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री की हैसियत से नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ही मंच से एनडीए के पक्ष चुनाव की कोई चर्चा करेंगे। दोनों किसी राजनीतिक रैली में नौ साल बाद एक साथ दिखेंगे।
राजग की रैली पर विपक्ष की भी नजर
राजग की इस रैली पर विपक्षी दलों की भी नजर है। इसमें जुटने वाली भीड़ के आधार पर ही विपक्ष अपनी ताकत को तौलेगा। इससे पहले फरवरी में इसी गांधी मैदान में कांग्रेस की रैली हुई थी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मुख्य वक्ता थे। महागठबंधन के अन्य दलों के नेताओं ने भी इसे संबोधित किया था।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.