केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा बोले, कांग्रेस किसानों की कर्ज माफी के नाम पर कर रही है राजनीति

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने गरीबों पर राजनीति तो की लेकिन उनके जीवन स्तर को सुधारने का कोई प्रयास नही किया।

कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार विकास कर रहा है, जो लोग यह नारे लगा रहे हैं कि भारत बदल रहा है और अच्छे दिन आने वाले हैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि भारत बदल गया है और अच्छे दिन आ गए हैं उक्त बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को एचबीटीयू सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने गरीबों और किसानों के नाम पर और इन्हें सामने रखकर वर्षों तक राजनीति की लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जिससे गरीबों और किसानों के जीवन स्तर को सुधारा जा सके। उन्होंने उदाहरण दिया कि वर्ष 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा देकर बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और दावा किया कि उनके इस कदम से गरीबों की पहुंच बैंक तक हो जाएगी लेकिन वर्ष 2014 तक सवा अरब की आबादी में बैंकों में खाता धारक उपभोक्ताओं की संख्या महज 2,45 करोड़ थी गरीबों को सामाजिक सुरक्षा मिले इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री ने गरीबों को बैंकों से जोड़ने के लिए सबसे पहला काम जन धन योजना लागू करके किया इस योजना के लागू होने के बाद वर्तमान में करीब 33 करोड़ लोग बैंकों से सीधे जुड़ गए हैं इससे गरीबों को सरकारी सेवाओं व योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अटल पेंशन योजना से 20 करोड़ गरीबों का तरीका सीधे तौर पर लाभान्वित हुआ है। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना में अभी तक सारे तेरे लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं जिनके इलाज का अट्ठारह सौ करोड़ रुपये सरकार ने भुगतान किया है उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस किसानों की कर्ज माफी के नाम पर सालों से राजनीति करती रही है चुनाव समाप्त होते ही यह लाभ चंद किसानों तक ही सीमित रह जाता है । राजस्‍थान  मध्य प्रदेश और कर्नाटक के चुनाव इसके उदाहरण हैं मगर भाजपा सरकार ने किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष देकर उनकी सामाजिक सुरक्षा को पुख्ता करने का काम किया है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जरिए लगभग 40 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। 

कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे हत्यारे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी जेपी नड्डा का कहना है कि 1984 के सिख पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे और जिन लोगों ने बेगुनाह सिखों को शहीद किया है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। यह बात गुरुद्वारा सरसैया घाट पर मत्था टेकने पहुंचे मंत्री जेपी नड्डा ने कही। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दंगा के दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए ही एसआईटी का गठन किया है। सिख दंगा पीड़ितों को पूरा इंसाफ मिलेगा। जिनके नाम मुआवजा की सूची से बाहर कर दिए गए हैं। उनके नाम भी शामिल होंगे और उनको मुआवजा भी मिलेगा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.