![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली न्यूज ब्यूरो राजबहादुर शर्मा
बरेली नगर निगम की तरफ से बार पर कार्रवाई होने के एक दिन बाद ही बटलर प्लाजा के दुकानदार अपने टैक्स जमा करने को दौड़ लगाने लगे. शुक्रवार को सिविल लाइंस जोन के दुकानदारों, प्रतिष्ठान मालिकों से लेकर शहर भर के लोग कर जमा कराने के लिए निगम पहुंचे.
साल भर तक सूने पड़े रहने वाले नगर निगम के काउंटर पर लाइन लगाकर रकम जमा कराई. निगम के खजाने में दिन भर में 67 लाख रुपये इकट्ठा हो गया.
शहर में नौ करोड़ से ज्यादा बकाया
नगर निगम ने पूरे मार्च में वसूली अभियान और सीलिंग की कार्रवाई की. कर के करीब नौ करोड़ रुपये अभी भी बकाया हैं. इनमें बाजारों की दुकान से लेकर घरों और कॉलोनियों के संपत्तिकर की सबसे ज्यादा रकम है. गेस्ट हाउस, बैंक्वेट हॉल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से पहली बार सबसे ज्यादा वसूली की है.
पुराना टैक्स जमा करने पर ही मिलेगी नई दरों की छूट
नगर निगम ने संपत्ति कर ,गृहकर और सीवरेज टैक्स की दरें 40 फीसदी तक घटा दी हैं. नई दरें एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष से लागू होंगी. मुख्य कर अधीक्षक आरके सोनकर ने बताया कि नई दरों के तहत कर निर्धारण का लाभ तभी मिल सकेगा जब इस वित्तीय वर्ष तक का बकाया 31 मार्च तक जमा होगा.
नया टैक्स चार्ज पहली अप्रैल से स्वत:कंप्यूटर पर फ्लो हो जाएगा. कंप्यूटर पर इसकी फीडिंग नई दरों से नए खाते के तौर पर होगी, इस कारण पुराना टैक्स अग्रसारित नहीं हो सकेगा. बकाया भुगतान न होने की दशा में अपडेट फीडिंग नहीं लेगा.
शुक्रवार को हुई वसूली (रुपये)
जोन-1 : 8 लाख 55 हजार 574
जोन-2 : 29 लाख 89 हजार 107
जोन-3 : 4 लाख 62 हजार 074
जोन-4 : 21 लाख 98 हजार 203
कुल ::: 67 लाख 29 हजार 404