
RGA News बिहार सीतामढी
सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा चौक शनिचर बाजार पर अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई।...
सीतामढ़ी । सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा चौक शनिचर बाजार पर अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुम्मा चौक महारानी स्थान पर सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। मृत बालक बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनतारा गांव निवासी सरोज शर्मा का सात वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार ने अपने नाना तापेश्वर ठाकुर के घर सुरसंड थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव आया था। बुधवार को सत्यम ने अपने नाना की दुकान कुम्मा चौक स्थित फर्नीचर दुकान के बाहर खेल रहा था कि उसी दौरान अज्ञात स्कॉर्पियो बालक को ठोकर मारते हुए भाग निकला। इससे बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क जाम सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिस सलीम, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए जाम को समाप्त कराया। अंचलाधिकारी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार मृतक के परिजन को दिया। पुलिस ने बाद में बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। जाम समाप्त कराने में समाजसेवी पुरन साह, शहाबुद्दीन खां, रामलाल पासवान सहित दर्जनों समाजसेवी शामिल थे।