
RGA News चंपावत लोहाघाट लोहाघाट
ब्यूरो चीफ चंपावत तुलसी शर्मा लोहाघाट पंचेश्वर मोटर मार्ग पर बुधवार सुबह बोर्ड परीक्षा के उड़न दस्ता दल के वाहन...
लोहाघाट : पंचेश्वर मोटर मार्ग पर बुधवार सुबह बोर्ड परीक्षा के उड़न दस्ता दल के वाहन व पीकअप के बीच देवीधार मंदिर समीप जबरदस्त भिडं़त हो गई। जिसमें बीईओ सहित दो शिक्षकों को मामुली चोटें आई। शिक्षकों की मदद से सीएचसी अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई।
बोर्ड परीक्षा के उड़ने दस्ते में शामिल खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह, जीवन राय, ममता बिष्ट निजी वाहन कार संख्या यूके 040 5466 से जीआइसी रौशाल, दिगालीचौड़ में हाईस्कूल गृह विज्ञान की बोर्ड परीक्षा छापेमारी करने जा रहे थे। सामने से आ रही दूसरी पीकअप वाहन संख्या यूके 03 सीए 0267 के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। निजी वाहन में सवार खंड शिक्षा अधिकारी के सिर में चोटें आई। अन्य दोनों शिक्षकों को मामुली चोटें आई। सुबह विद्यालयों को जा रहे शिक्षकों की मदद से सीएचसी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई।