![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
मेरठ संवाददाता
मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र के हाईवे स्थित एक रिसोर्ट में शनिवार को हुए कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मीडिया समाज और सरकार को आईना दिखाने का काम करती है। समाज में जो भी अच्छा और बुरा होता है वह सरकार तक मीडिया के जरिए ही पहुंचता है। आज मीडिया देश में चौथे स्तंभ की भूमिका में है। गन्नामंत्री एनसीआर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के आठवें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। जहा विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत समाज के कई वगरें के लोग भी मौजूद रहे। किसानों का भुगतान नहीं किया तो होगा मुकदमा
कार्यक्रम के दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रदेश में जो भी चीनी मिलें गन्ना किसानों का भुगतान समय से नहीं करेंगी, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में चीनी मिलों की हालत देखे तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई ऐसी चीनी मिलें हैं। जो किसानों के गन्ना भुगतान में देरी कर रही है। जिसके कारण किसान गन्ना मंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायतें पहुंचा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने भी मन बना लिया है कि अगर किसानों का गन्ना भुगतान संबंधित चीनी मिलों ने समय से नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के खेत में एक-एक गन्ना जब तक मौजूद है तब तक चीनी मिलें चालू रहेगी। अगर किसी भी किसान का गन्ना खेत में खड़ा रह गया और चीनी मिल बंद हो गई है तो वह सीधे मंत्रालय में शिकायत कर सकता है। हालाकि सभी चीनी मिलों को आदेश जारी कर दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र के सभी गावों में दौरा करें और सभी किसानों से गन्ना मिलो तक पहुंचाने की बात कहें।