जम्मू बस स्टैंड धमाका: मरने वालों की संख्या में इजाफा, अबतक दो की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA News जम्मू

जम्मू में एक बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। पुलिस सूत्रों ने एजेंसी वार्ता को बताया कि गुरुवार को बस स्टैंड हुए ग्रेनेड हमले में घायल एक व्यक्ति ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग के मट्टन निवासी मोहम्मद रयाज (32) के रूप में की गयी है।

बता दें कि इस संबंध में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से संदिग्ध रूप से जुड़े एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल मई से लेकर अब तक जम्मू बस स्टैंड इलाके में आतंकवादियों द्वारा हथगोले से किया गया यह तीसरा हमला है। पुलवामा आतंकी हमले के तीन हफ्ते बाद यह हमला हुआ।

पुलिस ने बताया कि दिन में 11 बजकर 50 मिनट के आसपास यह हमला हुआ। इस धमाके में 32 अन्य घायल हो गए हैं। इसमें 11 लोग घाटी के, 10 लोग जम्मू के और बाकी राज्य के दूसरे हिस्से के हैं। 

गुरुवार शाम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एम के सिन्हा ने कहा कि कुलगाम में खानपुरा दसिये गांव के निवासी यासिर जावेद भट को पकड़ा गया है। सिन्हा ने कहा कि वह कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ ''उमर ने हमले की जिम्मेदारी उसे सौंपी थी। उसे सीसीटीवी फुटेज तथा चश्मदीदों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान भट ने बताया कि उसने कुलगाम में फारूक भट से हथगोला प्राप्त किया था और वह सुबह जम्मू पहुंचा था। मीडियाकर्मियों के सामने भट को पेश करते हुए सिन्हा ने उसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया। विस्फोट में राज्य पथ परिवहन निगम की एक बस को गंभीर नुकसान पहुंचा है । 

सिन्हा ने बताया कि विशेष टीमें गठित की गयी है और उन्हें मौजूद साक्ष्यों की पड़ताल करने और सुराग पर काम करने को कहा है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रशासन को घायलों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.