![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बरेली
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षाओं में नकलचियों की बढ़ती संख्या देख यूनिवर्सिटी ने सख्त रुख अपनाया है। परीक्षा नियंत्रक ने साफ कहा है कि यदि किसी कालेज में सामूहिक नकल पाई जाती है तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। कालेज को तत्काल डिबार कर दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री तक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी। इसका असर भी नजर आया। परीक्षाओं में काफी सख्ती बरती गई। अब यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर अधिकारियों की नजर टिकी हुई है। परीक्षा के दौरान रोजाना ही बड़ी संख्या में नकलची पकड़े जा रहे हैं। ज्यादा नकलची पकड़े जाने के पीछे ज्यादा सख्ती बड़ा कारण है। मगर कहीं न कहीं यह चिंता का विषय है कि छात्र-छात्राएं लगातार नकल सामग्री अपने साथ लेकर जा रहे हैं।
कई जगह से सामूहिक नकल की भी शिकायतें आ रही हैं। हालांकि अभी तक जांच में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया कि नकल को रोकने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। यदि किसी केंद्र पर सामूहिक नकल मिलती है तो केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। केंद्र को भी डिबार कर दिया जाएगा।शुक्रवार को पकड़े गए दो नकलचीशुक्रवार को यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में एक छात्र और एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया। शुक्रवार को 21643 छात्र और 58374 छात्राओं ने परीक्षा दी। 799 छात्र और 1467 छात्राएं अनुपस्थित रहीं।