RGA News
होली पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ...
लखनऊ:- होली पर लखनऊ आने और फिर वापसी के लिए नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग से परेशान यात्रियों को स्पेशल ट्रेनें राहत देंगी। रेलवे ने भटिंडा सहित कई रूटों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। इससे वेटिंग के यात्रियों को राहत मिलेगी। होली स्पेशल 04413 चारबाग से आनंद विहार को 13, 15, 20, 22 मार्च को शाम 6:50 बजे छूटेगी। जबकि 04414 स्पेशल इन तिथियों पर सुबह 5:50 बजे आनंद विहार से लखनऊ को रवाना होंगी।
ट्रेन 04501 चारबाग से 12 व 19 मार्च को रात 3:30 बजे नांगलडैम रवाना होगी। ट्रेन 04997 वाराणसी से 12, 19, 26 मार्च को रात 9:20 बजे छूटकर रात 3:30 बजे लखनऊ होते हुए भटिंडा रवाना होगी। वापसी में ट्रेन 04998 भटिंडा से 11, 18 और 25 मार्च को रात 10 बजे छूटकर अगले दिन दोपहर 1:25 बजे लखनऊ होते हुए वाराणसी जाएगी।
ठहराव बढ़ा
रेलवे ने दो ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने का आदेश दिया है। नीलांचल एक्सप्रेस का ठहराव धानमंडल स्टेशन पर होगा। ट्रेन 12875 नीलांचल एक्सप्रेस धानमंडल स्टेशन दोपहर 1:25 बजे और वापसी में नई दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस दोपहर 1:59 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस मिलक रात 8:35 बजे पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस सुबह 7:07 बजे मिलक स्टेशन आएगी।
कर्मचारियों को मिला सेफ्टी अवार्ड
संरक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 11 रेलकर्मियों को उत्तर रेलवे मुख्यालय में सेफ्टी अवार्ड प्रदान किया गया। इसमें लखनऊ मंडल में कैरिज एंड वैगन केसीनियर तकनीशियन नीलन बेदिंग, हैदरगढ़ के स्टेशन मास्टर जोगेन्द्र सिंह भी शामिल हैं।