RGA News प्रयागराज
बेली अस्पताल स्थित ट्रामा केयर में इमरजेंसी सेवा शुरू होने के बाद मरीजों व उनके परिजनों को राहत मिली है। ट्रामा केयर में चिकित्सकों की ड्यूटी भी लग गई है।...
प्रयागराज : तेज बहादुर सप्रू (बेली) अस्पताल के ट्रामा केयर में इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी गई है। एक्सीडेंटल केस के साथ ही अन्य हड्डी से जुड़े मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। इससे मरीजों व तीमारदारों को राहत मिली है।
ट्रामा केयर का स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ने किया था
ट्रामा केयर का उद्घाटन 25 फरवरी को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया था। उद्घाटन के दूसरे दिन से ही इसमें ताला बंद कर दिया गया था। दैनिक जागरण ने छह मार्च के अंक में 'एक सप्ताह पहले हुआ उद्घाटन अब लटक रहा ताला' शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो दूसरे दिन ही इसका ताला खोलकर इमरजेंसी सेवा चालू कर दिया गया। एक करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से तैयार इस ट्रामा सेंटर में दस बेड की व्यवस्था है। अब यहां डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई। इस ट्रामा केयर में जाने के लिए बेली पुलिस चौकी के बगल वाले नए गेट से प्रवेश करना होगा। यह बेली ब्लड बैंक के ठीक बगल में ही स्थित है।
कहती हैं प्रमुख अधीक्षक
बेली अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. नीती श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रामा केयर में इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी गई है। यहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के साथ ही डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है।