![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बिहार सीतामढ़ी
महिला दिवस के अवसर पर शांतिनगर डुमरा रोड स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित की गई।...
सीतामढ़ी। महिला दिवस के अवसर पर शांतिनगर डुमरा रोड स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में महिला वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण के लिए अपना विचार रखा और कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना जरूरी है। महिलाएं किसी भी कार्य में पुरुषों से कम नहीं है। जिसमें पुरुषों का भी पूरा सहयोग मिला है। आज जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी पहचान बना ली है। सभी महिलाओं ने संकल्प लिया कि हमलोग कड़ी मेहनत एवं लगन के बल पर अपने समाज का मार्गदर्शक बनेंगे। गोष्ठी को सफल बनाने में रंजना झा, रेणु चौधरी, रानी मिश्रा, विभा, गणिता, नम्रता, रेखा आदि का विशेष सहयोग रहा। मौके पर महिला अभिभावक भी गोष्ठी में शामिल हो कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। गोष्ठी का समापन विद्यालय के प्राचार्य करुणकांत झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।