
फैजाबाद संवाददाता
फैजाबाद : कसौंधन समाज जमूरतगंज के तत्वावधान में आयोजित 1100 महिलाओं का दुरदुरिया कार्यक्रम
श्रीश्री महाकाली पूजा समिति के बैनर तले आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कसौंधन वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष कसौंधन, वैश्य महासभा के रामबाबू कसौंधन और महामंत्री ध्रुव कसौंधन रहे।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्त ने कहा कि महिलाओं के सामूहिक पूजन करने से समाज का कल्याण होगा और आपसी सामाजिक सौहार्द बढ़ेगा। विशिष्ट अतिथि रामबाबू कसौंधन ने समाज की एकजुटता पर बल दिया और ऐसे कार्यक्रम कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कसौंधन वैश्य महासभा के नगर महामंत्री रामकृष्ण गुप्ता ने किया।