![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News मथुरा बरसाना
बरसाना में 13 की मार्च से ही वाहनों का होगा प्रवेश बंद सीस टीवी ड्रोन से रखी जाएगी सुरक्षा पर निगाह...
बरसाना:- लट्ठामार रंगीली होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी और एसपी ट्रैफिक बरसाना और नंदगांव पहुंचे। मेला व पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का खाका खींचा। लड्डू होली की पूर्व संध्या से ही बरसाना में वाहनों के प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
एसएसपी सत्यार्थ अनुरुद्ध पंकज ओर एसपी ट्रैफिक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने नंदगांव के होली चौक, बरसाना की रंगीली चौक, सुदामा चौक, प्रिया कुंड, पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे के जरिए पूरे मेला स्थल पर पैनी नजर रहेगी। एसपी ट्रैफिक डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि 13 मार्च की रात से ही बरसाना में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। लोकल गाड़ियां 14 मार्च तक चलेंगी। इस बार करीब 12 पार्किंग स्थल, 26 बैरियर मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे। सीओ गोवर्धन विनय चौहान, थाना प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी, एसआइ रोहित कुमार, सभासद माधो ठाकुर मौजूद थे। यह रहेंगे पार्किंग स्थल:
कोसी की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को संकेत गांव पर, छोटे वाहनों को गाजीपुर गांव के समीप राधे राधे की कॉलोनी राणा की प्याऊ पर रोका जाएगा। छाता की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को श्रीनगर मोड़ पर, छोटे वाहनों को गैस एजेंसी के समीप पार्क काया जाएगा। कांमा की तरफ से आने वाले वाहनों को राधा बाग के तरफ, गोवर्धन की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को क्रेशर, भट्टा के पास, छोटे वाहनों को गोवर्धन ड्रेन के समीप रोका जाएगा। वीआइपी गाड़ियों को कस्बे के यादव मुहल्ला तिराहा पर स्थित पार्किंग स्थल पर रोका जाएगा।