![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
बागेश्वर जिला अस्पताल को सरकार ने मशीनों का तोहफा दिया है। सीआर मशीन...
बागेश्वर : जिला अस्पताल को सरकार ने मशीनों का तोहफा दिया है। सीआर मशीन और मल्टी पैरा मॉनिटर यहां पहुंच गया है। जबकि ऑपरेशन टेबल, ऑक्सीजन थियेटर और आई माइक्रो स्कोप मशीनों का अभी भी मरीजों को इंतजार है।
जिला अस्पताल में डाक्टर तो हैं, लेकिन मशीनें नहीं होने से मरीजों का इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। अधिकतर मरीज यहां से रेफर हो रहे थे। डीएम रंजना राजगुरु ने 'दैनिक जागरण' में कुछ दिन पूर्व छपी खबर का संज्ञान लिया और स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश दिए। शासन ने जिला अस्पताल को सीआर मशीन भेज दी है। इस मशीन को ऑपरेशन थियेटर में लगाया जा रहा है। इसके अलावा मल्टी पैरा मॉनिटर भी यहां पहुंच गया है। उसे ओटी में लगाया जाएगा और यह मशीन मरीज की धड़कन, आक्सीजन, फेफड़े समेत पूरे शरीर की गतिविधि बताएगी। डाक्टरों को आपरेशन करने में आसानी होगी। इसके साथ ही यह मशीन आईसीयू, वार्ड, इमरजेंसी आदि स्थानों पर काम करेगी।
इन मशीनों का इंतजार
ऑक्सीजन थियेटर मशीन दमा आदि रोगियों और आंखों के ऑपरेशन के लिए माइक्रो स्कोप आदि मशीनों का जिला अस्पताल को इंतजार
सीआर मशीन, मलटी पैरा मॉनिटर आदि पहुंच गए हैं उन्हें स्टॉल किया जा रहा है। तीन मशीनें और आनी हैं। मशीनें पहुंचने से डाक्टरों को मदद मिलेगी और मरीजों का सफल इलाज हो सकेगा।
-डॉ. एसपी त्रिपाठी, सीएमएस, जिला अस्पताल, बागेश्वर