![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बरेली
सुभाषनगर पुलिया को नगर निगम ने पांच घंटे बंद करके उसकी सफाई की है। पुलिया से गुजरने वाला ट्रैँफिक दो घंटे बंद रहा। पैदल लोग जंक्शन के फुट ओवरब्रिज और वाहन बदायूं रोड से गुजरे।
रविवार को भी सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक पुलिया बंद रहेगी। ऐेसे में लोगों के पास सुभाष नगर आने-जाने के लिए विकल्प केवल बदायूं रोड और बरेली जंक्शन का फुट ओवरब्रिज रहेगा। पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान ने बताया कि पुलिया की सफाई के लिए कुछ घंटे यातायात रोका गया।
रविवार को भी पुलिया की सफाई के लिए ट्रैफिक कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा। आउट सोर्सिंग पर रखे जा रहे ड्राइवर बरेली। नगर निगम में कर्मचारियों को मूल पदों पर भेजने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। सफाई कर्मचारी जिन्हें ड्राइवर बनाकर रखा था उनकी जगह 50 आउट सोर्सिंग पर ड्राइवर रखे जा रहे हैं। नगरायुक्त सैमुअल पॉल एन ने बताया कि आउट सोर्सिंग पर ड्राईवर रखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासनादेश के मुताबिक चतुर्थ कर्मचारियों को उनके मूल पदों पर भेजा जाएगा।