क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस व जेसीआइ ने जीते मैच

Praveen Upadhayay's picture

RGA News लखीमपुर

रन बनाए जिसके जवाब में अधिवक्ता टीम सस्ते में सिमट गई और 9 विकेट खो कर...

लखीमपुर: जेसीआई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट जेसीआई प्रीमियम लीग-2 का शुभारंभ पुलिस लाइन ग्राउण्ड में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने बैटिग कर किया। पहले दिन दो मैच खेले गए। पूल ए से पहला मैच पुलिस एकादश व अधिवक्ता एकादश के मध्य हुआ। जिसमें पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 160 रन बनाए जिसके जवाब में अधिवक्ता टीम सस्ते में सिमट गई और 9 विकेट खो कर 81 रन ही बना सकी। पूल बी में पहला मुकाबला टीम जेसीआई व रोटरी क्लब के मध्य हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रोटरी की टीम 15 ओवर में सि़र्फ 49 रन जुटा सकी। अपने लक्ष्य को जेसीआई ने बडी आसानी से एक विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। मैच में पुलिस टीम के सचिन व टीम जेसीआई के मनीष बंसल मैन आफ दि मैच चुने गये। आज के उद्घाटन दिवस का संचालन संस्था के पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। मैच के दौरान जेसीआई के अध्यक्ष सौरभ वर्मा, सचिव देवेश गुप्ता, कार्यक्रम निदेशक कनिष्क बरनवाल, कपिल श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, अर्जित अग्रवाल, मुकेश बरनवाल, अनुज शुक्ला, कुलदीप गुप्ता, आर्येन्द्र पाल सिंह, विकास टण्डन, तुषार गर्ग, प्रतीक बरनवाल, सचिन गुप्ता, मनस गुप्ता, वासिफ खान, दिनेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, एडीशनल एस पी घनश्याम चौरसिया व विभिन्न टीमों के प्रायोजक सहित भारी तादाद में जनसमुदाय एकत्र रहा व मैचों का आनन्द लिया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.