बाबा साहेब की मूर्ति तोड़े जाने पर बीजेपी और आरएसएस पर बरसीं मायावती

लखनऊ ब्यूरो चीफ रामजी यादव

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़े जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जाहिर की है। प्रदेश सरकार पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को पिछड़े और दलित वर्ग पर हो रहे हमलों की कोई चिंता नहीं है। वह बाबा साहेब के लोगों के लिए काम करने के बजाए उनके नाम में 'रामजी' जोड़ने को लेकर ज्यादा चिंचित है।

इसी वजह से इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में बाबा साहेब की मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाएं हो रही हैं। ऐसी घटनाएं समाज में जातिवादी हिंसा और टकराव पैदा करने की साजिश हैं। बीजेपी पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के चलते ही प्रदेश की सरकार कलंकित हो रही है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में शुक्रवार रात बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश देते हुए महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.