![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News बदायूं कछला
भागीरथी तट कछला गंगा घाट पर चुनाव की तैयारियों के बीच हुई महाआरती में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ा।...
बदायूं : भागीरथी तट कछला गंगा घाट पर चुनाव की तैयारियों के बीच हुई महाआरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। डीएम सपत्नीक यजमान बने तो उन्होंने महाआरती में अपना बहुमूल्य वक्त दिया। यजमान बनने के लिए निजी खर्चे से उन्होंने 12 हजार रुपये दान स्वरूप दिए। काशी की तर्ज पर कछला घाट पर गंगा आरती का भव्य ²श्य लोगों को आकर्षित करने लगा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु इस विशेष दिन के गवाह बने। शनिवार को डीएम दिनेश कुमार सिंह अपनी पत्नी विजया सिंह के साथ भागीरथ घाट पर पहुंचे। डीएम के प्रयासों से आयोजित भव्य आरती का फोटोग्राफ लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में पेश करने पर 21 हजार रुपए का पुरस्कार डीएम की पत्नी को मिला था। उन्होंने शनिवार को आयोजित आरती में पुरस्कार की धनराशि 21000 को गंगा आरती के लिए भेंट किया। निजी तौर पर अपने पास से डीएम ने भी 12 हजार रुपये श्रद्धा स्वरूप दिए। इस मौके पर निशा अनंत, एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन राम निवास शर्मा, एसडीएम सदर पारसनाथ आदि मौजूद रहे।