![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News उत्तराखंड रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग केदारनाथ यात्रा का प्रमुख पड़ाव तिलवाड़ा में इस बार भी चारधाम यात्रा स...
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा का प्रमुख पड़ाव तिलवाड़ा में इस बार भी चारधाम यात्रा सीजन में यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रसाद योजना के तहत लगभग साढे़ आठ करोड़ से निर्माणाधीन टैक्सी पार्किंग का अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। वर्तमान में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे एवं तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग के किनारे वाहनों का पार्क किया जाता है। जिससे जाम की समस्या से वाहनों के साथ ही राहगीरों को दो-चार होना होना पड़ता है। यात्रा सीजन में यह समस्या और भी विकट हो जाती है।
तिलवाड़ा बाजार चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव स्थल होने के साथ ही भरदार, सिलगढ़, तल्लानागपुर समेत कई क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक गांवों का बाजार भी है। नगर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से वाहन स्वामी वाहनों को मुख्य सड़क पर ही खडे़ कर देते थे। इसके अलावा मयाली मोटरमार्ग पर भी पुल के समीप वाहन कतार में खडे़ रहते है। इससे यहां पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। मुख्य बाजार के साथ ही मयाली मोटर मार्ग पर भी वाहनों का अक्सर जाम लग जाता है। ट्रैफिक पुलिस यहां पर तैनात रहती है, लेकिन बावजूद इसके सीमित स्थान होने से वह भी लाचार बनी रहती है। मयाली को जाने वाली बसें व टैक्सी, सौराखाल व कंडाली को जाने वाले वाहन भी गौरीकुंड हाईवे के साथ ही मयाली मार्ग के किनारे खडे़ रहते है। पार्किंग के लिए अन्य कोई स्थान न होने से वाहनों के साथ ही सवारियों की भीड़ भी जुटी रहती है। स्थानीय लोगों की मांग पर वर्ष 2016 में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने प्रसाद योजना के तहत क्षेत्र में टैक्सी पार्किंग के लिए 8.47 करोड़ का बजट की स्वीकृति दी थी। पार्किंग निर्माण का जिम्मा कार्यदायी संस्था निर्माण निगम उत्तर प्रदेश को दिया गया था। जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने मोटरपुल के पास पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया। निर्माण कार्य शुरू हुए लंबा समय व्यतीत हो चुका है, लेकिन अभी तक पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इससे शहर में जाम की स्थिति आए दिन बनी रहती है। पार्किंग का निर्माण न होने से आगामी यात्रा सीजन में यह समस्या और भी विकट हो सकती है। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के तहत नगर पंचायत तिलवाड़ा में टैक्सी पार्किंग के लिए प्रसाद योजना में मिली थी। कार्यदायी संस्था निर्माण निगम की ओर से पार्किंग का निर्माण कार्य गतिमान है। चारधाम यात्रा से पूर्व पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पीके गौतम
जिला पर्यटन अधिकारी, रुद्रप्रयाग