![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
गांव बफरी अब्दुल नवीपुर में खेत में लोगों ने रविवार को अजगर देखा तो भगदड़ मच गई। मौके पर काफी भीड़ लग गई। अंत में वन विभाग वाले उसे पकड़कर ले गए और जंगल में छुड़वा दिया।
गांव के प्रधान प्रेमपाल ने बताया कि रामचंद्र के गेहूं के खेत में लोगों ने अजगर देखा। वह करीब 15 फीट का होगा जिसका वजन 50 किलो से भी अधिक था। एक ग्रामीण इससे बाल-बाल बच गया। सूचना देने पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। टीम ने अजगर को पकड़कर बोरे में बंद किया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इलाके में अजगर मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है। इतना बड़ा अजगर पालतू पशुओं को आसानी से निगल सकता है। इससे इंसान को भी खतरा है। आशंका है कि कहीं इस अजगर के साथ गांव के आस-पास और भी अजगर न हों।