पल्स पोलियो अभियान शुरू, बीस लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

Praveen Upadhayay's picture

RGA News जम्मू कश्मीर

राज्य को पूरी तरह से पोलियो उन्मूक्त बनाए रखने के लिए रविवार को राज्य में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हो गया। स्वस्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अटल ढुल्लु ने गांधीनगर अस्पताल में एक बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर अभियान की शुरूआत। ...

जम्मू। राज्य को पूरी तरह से पोलियो उन्मूक्त बनाए रखने के लिए रविवार को राज्य में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हो गया। स्वस्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अटल ढुल्लु ने गांधीनगर अस्पताल में एक बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर अभियान की शुरूआत। उन्होंने राज्य को पोलियो उन्मुक्त बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सराहना की और सभी से अपील की कि पांच साल तक की उम्र के बच्चों को दवा जरूर पिलाएं।

इस मौके पर स्वास्थ्य निदेशक डा. समीर मट्अूद्व परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डा. अरूण शर्मा शर्मा, गांधीनगर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. चंद्रप्रकाश भी मौजूद थे। परिवार कल्याण विभाग के डायरेक्टर डा. अरुण शर्मा ने बताया कि इस बार राज्य में पांच साल तक की उम्र के कुल 2078313 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इनमें जम्मू संभाग में 8,76,884, कश्मीर संभाग में 11,58,513 और लद्दाख संभाग में 42,916 बच्चे शामिल हैं। इसी तरह वैक्सीन पिलाने के लिए कुल 12,285 बूथ बनाए गए हैं। इनमें जम्मू संभाग में 5537, कश्मीर संभाग में 5996 और लद्दाख में 758 शामिल हें। इसी तरह पूरे अभियान के लिए 2455 सुपर वाइजर नियुक्त किए गए हें। इसके अलावा 49,140 कर्मचारियों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए तैनात किया गया है। सबसे अधिक कश्मीर संभाग में 23,984, जम्मू संभाग में 22124 और लद्दाख में 3032 कर्मचारियों की सेवाएं ली जा रही हैं। जम्मू में 166 ट्रांसजिट टीम, कश्मीर में 96 और लद्दाख में 33 टीमें बनाई गई हैं। कुल 25,15,900 डोज उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि कहीं पर भी कोई कमी न हो।

डा. अरुण ने बताया कि झुग्गियों, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बाहरी राज्यों से आने वालों को भी अभियान में शामिल किया जा रहा है। अभियान तीन दिन तक चलेगा

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.